
सरडीहा गांव में विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट, मानकों को ताक पर रखकर हो रहा इंटरलॉकिंग कार्य
- By UP Samachaar Plus --
- Tuesday 25 Mar, 2025
- 68
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
महाराजगंज। सदर विकासखंड के ग्राम सभा सरडीहा के तुलसीपुर टोले में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य में भारी अनियमितताएँ सामने आई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना आवश्यक मानकों का पालन किए मनमाने ढंग से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रामरक्षा के घर से दिनेश के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नियमों के अनुसार, सड़क की मजबूती के लिए पहले उचित स्तर पर गिट्टी और रेत बिछाने की प्रक्रिया अपनाई जाती है, लेकिन यहाँ बिना रेत डाले ही ईंटों के खड़ंजे पर इंटरलॉकिंग बिछाई जा रही है। इससे सड़क की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है और इसकी शिकायत प्रशासन से करने की बात कही है।
दूरभाष के माध्यम से जब ग्राम प्रधान से इस संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने संतोषजनक उत्तर देने से बचते हुए गोलमोल जवाब दिया। इससे संदेह और भी गहरा गया कि कहीं न कहीं इस कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है। वहीं, जब सदर खंड विकास अधिकारी कृष्णकांत शुक्ला से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस गड़बड़ी की जानकारी नहीं है, क्योंकि वे हाल ही में फरेंदा से स्थानांतरित होकर आए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
गांव के लोगों का कहना है कि यदि इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आने वाले समय में यह सड़क जल्दी ही खराब हो जाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचेगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि उच्च अधिकारियों को तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आगे इस तरह की अनियमितताएँ न दोहराई जाएँ।
सरडीहा में हो रही यह लापरवाही स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। यदि इस पर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई तो विकास कार्यों की स्थिति और भी बदतर हो सकती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।